logo

22 करोड़ रुपए स्वीकृत: नाहली-नाहरपुरा हाई लेवल ब्रिज के दोबारा टेंडर

बांसवाड़ा।   जिले को मानगढ़ धाम व गुजरात की दूरी कम करने के लिए भैरवजी मंदिर के पास हाई लेवल ब्रिज के टेंडर दोबारा स्वीकृत हुए हैं।

इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनएच एंड पीपीपी डी आर मेघवाल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जोन सेकंड मुख्यालय बांसवाड़ा को भेजे पत्र में बताया कि भतार भैरवजी मंदिर के पास नाहली-भतार भैरवजी-पीछावाड़ा-नाहरपुरा जिला मुख्य सड़क -125 जिला बांसवाड़ा में ईपीसी मोड पर हाई लेवल पुल के अधूरे निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जाती है। इसके लिए गुजरात की मैसर्स एनर्जी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड निर्माण कंपनी को 22 करोड़ 99 लाख 88 हजार 444 रुपए की लागत से टेंडर स्वीकृत किया है।


गुजरात की निर्माण कंपनी को हाई लेवल पुल के निर्माण का टेंडर बीएसआर दर से 24.45 प्रतिशत ऊंची दर पर स्वीकृत किया गया है। इस संबंध में अब पीडब्ल्यूडी गढ़ी के एक्सईएन रामस्वरूप बैरवा द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत वर्क ऑर्डर जारी किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में स्वीकृत हुए भैरवजी हाई लेवल पुल के लिए टेंडर हुए थे लेकिन तत्कालीन मैसर्स गेनन डंकरली कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 10 साल में भी पुल का काम पूरा नहीं किया था। अब रिटेंडरिंग कर नए सिरे से गुजरात की कंपनी को हाई लेवल पुल निर्माण का टेंडर दिया गया।


विधायक मालवीया ने कहा-खुलेंगे विकास के रास्ते भतार भैरवजी हाई लेवल पुल के दुबारा टेंडर होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने खुशी जताई। उन्होंने बताया कि अब अनास नदी पर हाई लेवल पुल बनने से बांसवाड़ा के लोगों को कम समय व कम खर्च में कम दूरी से मानगढ़ धाम व गुजरात जा सकेंगे। साथ ही गुजरात की सीमा के पास भैरवजी मंदिर तीर्थ क्षेत्र पर हाई लेवल पुल का निर्माण होने से पर्यटन और भी अधिक बढ़ेगा।

5
17067 views