logo

मोदरान में चोरी का राज पुलिस ने 24 घंटे में खोला, दो नकबजन को दबोचा

 मोदरान (जालोर)।  । रामसीन पुलिस थाना क्षैत्र के मोदरान पुलिस चौकी के निकटवर्ती जैन मौहल्ले में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा कर दो मुलजिमान को पुलिस ने चौबीस घंटे में गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामद किया।

हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशण पर प्रकरण संख्या 169 23 अक्टूबर को धारा 457,380 भादस में जल्द से जल्द मुलजिमानों की गिरफतारी एवं माल मशरूका बरामदगी कर अनुसंधान पुर्ण करने के निर्देशानुसार , डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर , शंकरलाल आरपीएस वृताधिकारी , वृत भीनमाल के निकटतम सुपुरविजन में मन अरविन्द कुमार राजपुरोहित निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रामसीन द्वारा अनुसंधान अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राव सहायक उप निरीक्षक पुलिस (चौकी मोदरान) व कांस्टेबल धीरजसिंह राजावत के नेतृत्व में टीम गठित कर हस्तगत प्रकरण में माल मुलजिम पतारसी शुरू की जाकर महज 24 घण्टे के अन्दर ही संदिग्ध लोगो की तलाश एवं चैकिंग के दौरान संदिग्ध युवक हवन कुमार पुत्र श्यामलाल जाति गायणा विश्नोई उम्र 25 साल निवासी पली तहसील लोहावट पीएस मतौडा जोधपुर ग्रामीण जोधपुर व मांगीलाल पुत्र भजनलाल जाति गायणा विश्नोई उम्र 32 साल निवासी खाबडा खूर्द पीएस ओसिया जोधपुर ग्रामीण जोधपुर को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की गई तो उक्त हवन कुमार व मांगीलाल द्वारा वारदात को अंजाम देना कबुल किया प्रकरण में चोरी गया माल मशरूका वाजियाफता की सम्पूर्ण बरामदगी की जा चुकी है ।

25 अक्टूबर को उक्त हवन कुमार व मांगीलाल को माननीय न्यायालय में पेश किया । पुलिस सुत्रो के अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण 23 अक्टूबर को प्रार्थी कुईयाराम पुत्र जवानजी देवासी उम्र 61 वर्ष पेशा खेती निवासी मोदरान पीएस रामसीन ने रिपोर्ट इस मजमुन की पेश की कि बताया कि 23 अक्टूबर को रात के करीबन 2.30 बजे मेरे पास चौकीदार वगत बहादुर खत्री का फोन आया उसने बताया कि आपके सेठ मांगीलाल जैन के मकान का बाहर से ताला टूटा हुआ है मैंने मांगी लाल जैन के घर में सार संभाल लेने पर तीन कमरों व दो तिजोरी के ताले टूटे हुए पाए गए , तिजोरियों में रखा हुआ सामान बिखरा हुआ पड़ा था । तिजोरी में चांदी के बर्तन , नगद पैसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये । जिसकी सुचना पुलिस थाना रामसीन को देकर मामला दर्ज करने के 24घंटे में रामसीन पुलिस थाना अधिकारी व मोदरान चौकी प्रभारी ने मामले की त्वरित कार्यवाही कर खुलासा किया गया।

103
14657 views
  
279 shares