logo

लाखों रुपये के नकली नोटों संग चार शातिर ठग गिरफ्तार

फ़तेहपुर । यूपी के फ़तेहपुर में चेकिंग के दौरान रविवार की रात पुलिस ने लाखों रुपये के नकली नोटों के साथ चार शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं पकड़े शातिरों से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस के अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। जिनपर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की रविवार को चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ शातिर ठग नकली नोट लेकर शहर की ओर आ रहे है। इसपर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लोधीगंज तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर शातिरों का इंतज़ार करने लगी।

थोड़ी ही देर में एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को आते दिखाई दिए। जैसे ही शातिर लोधीगंज तिराहे पर पहुंचे तो बैरियर देख बाइक सवार वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया। वही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों ठगों को पकड़ लिया। हत्थे चढ़े शातिरों ने पूंछतांछ के दौरान केतन शर्मा निवासी कुशुम्भी, थाना अजगैन, जिला उन्नाव व इसरार अहमद निवासी महनीपुर, थाना गंगाघाट, जिला उन्नाव अपनी पहचान बताई है।

इनके पास से तलाशी के दौरान पुलिस ने 11 लाख रुपये के नकली नोट के साथ एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार किये गए शातिरों से पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उनकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल दो सदस्यों विनोद कुमार गौतम निवासी मलकादिम सराय, थाना हसनगंज उन्नाव व इरफान शाह निवासी कुशुम्भी, थाना अजगैन, जिला उन्नाव समेत चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। शातिरों ने बताया कि वह बैंक के आसपास रहते थे। पैसा निकालकर बैंक से बाहर निकलने वाले खाताधारकों को रुपये दोगुना करने का लालच देकर नकली नोटों को थमाकर मौके से नौ दो ग्यारह हो जाते थे। थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि चार ठगों को लाखों रुपये के नकली नोटों के अलावा देशी तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

5
14652 views