logo

आयुष मंत्रालय द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बाँसखोह(जयपुर) । कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक शाखा में योग प्रक्षिशक श्री अजय नामा व श्रीमती सुमन शर्मा कडीवाला बस्सी के द्वारा बाँसखो विद्यालय में रोज सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक योगाभ्यास का कार्य योग के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा और बताया कि हर व्यक्ति को रोज सुबह करीब एक घण्टे तक व्यायाम करना चाहिए। इससे शरीर में कोई भी तरह की बीमारी उत्पन्न नही होती। योग करने से सांस दमा व कई तरह की बीमारी नष्ट होती हैं। यह जानकारी श्रीमती सुमन शर्मा कड़ीवाला बस्सी ने दी। इस दौरान योग में बालिका व महिलाएं व पुरूष के द्वारा योग प्रक्षिक्षण रोज सुबह एक घण्टे किया जाता हैं। इस दौरान अधिक से अधिक संख्या में पधारकर योग के माध्यम से शरीर की कई तरह की बीमारियों से बचे।

इस मौके पर बाँसखोह आयुर्वेदिक औषधालय के कर्मचारी कलवाराम सैन कृष्ण कड़ीवाला हरिमोहन सांभरिया मीडियाकर्मी योगेश कुमार गुप्ता गिर्राज जांगिड़ महिला अल्का सांभरिया पिंकी पूजा व अन्य उपस्थित थे।

53
14652 views
  
34 shares