logo

भोपाल में निवेशको ने अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन

भोपाल । इंसाफ की आवाज़ (संगठन) के बैनर तले  पर्ल्स निवेशकों का समागम एवम्अर्धनग्न होकर पैदल मार्च किया । सी.एम. हाऊस की और जा रहे निवेशकों को पुलिस बल द्वारा रोका गया। प्रशासन द्वारा निवेशको के प्रतिनिधिमंडल को ही सीएम हाउस तक जाने की मिली अनुमति।

प्रतिनिधिमंडल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के असिस्टेंट सचिव से पीएसीएल निवेशको के भुगतान संबंधी अपनी बात रखी जिस मैं निवेशको का प्रतिनिधित्व कर रहे अभय कुमार दुबे द्वारा मध्य प्रदेश मैं पीएसीएल की संपत्ति की बिक्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा करवा कर मध्य प्रदेश के निवेशकों का भुगतान प्राथमिकता से करवाने का प्रस्ताव मध्य प्रदेश शासन के द्वारा केंद्र सरकार की संस्था सेबी के समक्ष भेजा जाए एवं मध्यप्रदेश में पीएसएल की संपत्ति की अवैध बिक्री को रोकने के लिए कारवाई की जाए उक्त मांग पर आश्वासन दिया गया कि आप के प्रस्ताव को मध्यप्रदेश शासन द्वारा सेबी के समक्ष भेजा जाएगा एवं एवं दूसरी मांग अवैध संपत्ति के बिक्री पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

जिसके लिए 3 दिन बाद प्रतिनिधिमंडल को सीएम हाउस बुलाया गया उपरोक्त आंदोलन में मध्य प्रदेश के 28 जिलों से सैकड़ों की संख्या में निवेशक आए अभय कुमार दुबे इंसाफ की आवाज़ (संगठन)

38
14671 views
  
51 shares