logo

पोलाय कला ग्राम देवली में गरबा उत्सव के साथ स्थानीय कलाकारों ने रामलीला का अभिनय किया

शाजापुर। तहसील पोलाय कला क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम देवली में माता रानी के दरबार में सदियों से चली आ रही रामलीला में पात्रों द्वारा अलग-अलग प्रस्तुति दी जा रही है।

रामलीला की प्रस्तुति एकादशी से प्रारंभ होती है इन दिनों मां जगदंबे की विधि विधान से आरती कर गरबे तक अखंड ज्योत जलती है।

भगवान श्रीराम पर आधारित रामलीला की प्रस्तुति को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग आते हैं। रामलीला के पंचम दिवस पर कालापीपल क्षेत्र विधायक कुणाल चौधरी उपस्थित रहे। मां जगदंबे की आरती कर दर्शन किए।

उन्होंने पंडित देवकरण जी शर्मा को पुष्प माला से सम्मानित किया।

रामलीला मंडल अध्यक्ष किशोर मोर पूर्व,सरपंच साहब मनोहर जी आंजना,तकत सिंह जी आंजना,डॉक्टर करण सिंह जी आंजना,दुर्गेश चंद्र आंजना ने हार पुष्प से सबके चहीते लाडले विधायक कुणाल चौधरी जी का स्वागत किया ग्रामीण जनों ने कुणाल चौधरी से माता रानी के मंदिर पर रेलिंग,कलर,टाइल्स लगाने की बात कही कुणाल चौधरी ने स्टीमेट तैयार करवाने का आश्वासन दिया रामलीला के पांचवें दिन राजा दशरथ पुत्र वियोग से स्वर्ग सिधारे कुल गुरु ब्रह्मा ऋषि वशिष्ठ जी की आज्ञा से दुत श्रीधर को कुमार भरत को ननिहाल से अयोध्या लाने की शीघ्र आज्ञा दी रामायण में रोल निभाने वाले निभाने वाले पात्रों के नाम राजा दशरथ डॉक्टर करण सिंह सोमटिया तथा सुमंथ का रोल सोनू शर्मा एवं रानी कौशल्या तकत सिंह जी आंजना,रानी केकई आचार्य कमल सिंह जी वर्मा, वशिष्ठा भरत सिंह परिहार,भरत का रोल अशोक जी मंडलोई द्वारा प्रस्तुत किया गया

18
14680 views
  
13 shares