logo

आईएमए हॉल घाट रोड में स्तन कैंसर जांच एवं जन जागरूकता शिविर 24 अक्टूबर को

गोंदिया। शहर में पहली बार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गोंदिया व रिलायंस हॉस्पिटल कैंसर केयर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 24 अक्टूबर को आईएमए हॉल घाट रोड में स्तन कैंसर जांच एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन निशुल्क किया गया है।  इसमें डिजिटल मैमोग्राफी व एफएनएसी की सुविधा उपलब्ध होंगी।

आयोजित शिविर में यदि किसी नागरिक को निम्न समस्या दिखाई देती है। जिसमें छाती में गांठ, निप्पल से तरल पदार्थ का रिसाव, स्तन से मवाद खून का रिसाव, स्तन के आकार में आकस्मिक बदलाव, स्तन या बगल के क्षेत्र में लगातार दर्द जो मासिक चक्र पर निर्भर नहीं करता ऐसे मरीज शिविर में आकर अपनी जांच करवा सकते हैं। उपरोक्त शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श देने के लिए नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट नागपुर से डॉक्टर गोपाल गुर्जर, आई एम ए गोंदिया के सर्जन रिलायंस केयर हॉस्पिटल गोंदिया के डॉक्टर सौरभ मेश्राम, FNAC के लिए डॉक्टर मनीषा मिश्रा व डॉ संजय माहुले अपनी सेवा प्रदान करेंगे। शिविर में पंजीयन के लिए उसी दिन सुबह 9:00 से 10:30 तक करवा सकते हैं। जांच शिविर सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक किया जाएगा तथा 1:00 से 2:00 तक जन जागृति के लिए परिचर्चा आयोजित की गई है। उपरोक्त शिविर का लाभ लेने का आह्वान आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर विकास जैन व सचिव डॉ गौरव अग्रवाल तथा सभी सदस्यों द्वारा किया गया है।

1
17550 views
  
1 shares