logo

बासुकीनाथ मंदिर में उड़ाई जा रहीं हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा है पालन

दुमका। दुर्गा पूजा खत्म होते ही लगभग 2 महीने बाद दुमका में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज। यह तो रहा दुमका की बात लेकिन जिस तरह से जरमुंडी प्रखंड बाबा बासुकीनाथ मे कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है उससे तो लगता है कहीं यहां पर भी कोरोना मरीज न मिलने लगे लिखना मजबूरी है क्योंकि ऐसा नहीं है जो निडरता के साथ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं सिर्फ वही इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं बल्कि वह खुद तो आएंगे ही और हमें भी अपने चपेट में ले लेंगे आगे बाबा बासुकीनाथ की जैसी इच्छा होगी वही होगा प्रशासन तो ऐसे निश्चिंत हो गया है जैसे कोरोना खत्म हो गई हो ।  प्रशासन आप से यह गुजारिश है कि आप कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाएं क्योंकि पिछले समय थोड़ी सी लापरवाही के कारण बढ़ती जा रही थी। कोरोना के मरीज वह लापरवाही हम फिर से ना कर बैठे क्योंकि अभी तो सिर्फ कोरोना के 2 ही मरीज दुमका जिले में आए हैं दो कब 200 बन जाए पता नहीं चलता आप सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

35
16942 views
  
15 shares