logo

लवकुशनगर पुलिस सराहनीय कार्यवाही चोरी का खुलासा

 लवकुशनगर।  थाना लवकुशनगर के अपराध क्र 286/21 धारा 379 भादवि मे चोरी गये माल मशरूका एंव अज्ञात आरोपी की तलास लगातार की जा रही थी जो दिंनाक 17/10/21 को थाना पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुनील अहिरवार ग्राम पीरा के चोरी गया मोटर पम्प एंव अन्य सामान मोटर साईकिल एंव मोटर पम्प नोने सिंह के द्वारा चोरी करके अपने मकान मे रखे हुए है जो बेचने की फिराक मे है।

सूचना की तस्दीक पुलिस द्वारा की गई जो नोने सिंह के रहवासी मकान मे चोरी किये गये चार मोटर पंप तथा तीन मोटर साईकल बरामद हुये जिसमे से थाना लवकुशनगर के अप क्र 286/21 मे चोरी की गई मोटर पंप भी आरोपी के घर से जब्त की गई आरोपी नोने उर्फ अजय सिंह पिता स्व गोरेलाल सिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम रेखा थाना लवकुशनगर को गिरफ्तार किया गया तथा आऱोपी द्वारा अन्य थाना क्षेत्रो से चुराये गये मोटर पंप एंव मोटर साईकल टीव्हीएस स्पोर्टस जिसका चेसिस नं. MD625PF55J1LA1479 ,काले रंग की पेशन प्रो जिसका चैसिस नं. MBLHA10A6EHF41650,लाल रंग की पेशन जिसका चेसिस नं 05E07CU3765 है । जो पृथक से आरोपी के कब्जे से धारा 41 (1) (iv) जा.फौ. / धारा 379 भादवि के तहत जप्त किया गया आरोपी उक्त के विरुद्ध ईस्तगासा क्र 02/2021 धारा 41 (1) (iv) जा.फौ./379 भादवि का तैयार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है आरोपी न्यायिक हिरासत मे है। निर्देशन- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा के दिशा निर्देशन में पूरी कार्यवाही की गई । मार्गदर्शन- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान् विक्रम सिंह एवं श्रीमान एस डी ओ पी महोदय पी एल प्रजापति के मार्ग दर्शन में पूरी कार्यवाही की गई । कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा – 1.निरीक्षक कमलेश कुमार साहू थाना प्रभारी लवकुशनगर (टीम का नेतृत्व) 2. उपनिरी,सत्येन्द्र सिंह यादव 3.उनि आकांक्षा शर्मा चौकी प्रभारी अक्टौहा , 4.कार्य.प्र.आर.267 महेन्द्र यादव 5.आर.1288 अमित चंदेल 6.आर.770 विमल भदौरिया 7.आर चालक 578 अवनीस सिंह।

6
14657 views