logo

नामांकन स्थल के बाहर उम्मीदवारो के समर्थकों की भीड़ के कारण साढ़े चार घंटे तक लगा रहा जाम।

बोधगया। प्लस टू हाई स्कूल बोधगया में नांमांकन कराने के लिए पहले दिन उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की काफी भीड़ लगी थी। नामांकन कराने का समय जैसे-जैसे बीतता जा रहा था। वैसे-वैसे समर्थकों का भी अनियंत्रित होते जा रहा था।

समर्थक कई बार स्कूल के बाउंड्र्ी पर चढ़ जा रहे थे। बार-बार बीडीओ सतीष कुमार को अनाउंस कर उनसे बाउंड्र्ी से उतरने का प्रार्थना कर रहे थे। समर्थकों के भीड़ और उनके द्वारा लाया गया गाड़ी जो इधर-उधर लगा रहा। इसके कारण प्रखंड कार्यालय से राजापुर मोड़ व सुजाता बाईपास में कई घंटो तक जाम लगी रही। यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गया था। गाड़िया भी रेंग-रेंग कर चल रही थी। ब्लाॅक से राजापुर तक तीन किलोमीटर का रास्ता को पार करने में लोगों को एक से ढ़ेड़ घंटे का समय लग रहा था।

नो इंट्री के बाद भी हाइवा जैसे बड़ी गाड़ी भी रास्ते को जाम करने में पीछे नहीं रहे। नामांकन कर जैसे ही उम्मीदवार गेट से बाहर निकल रहे थे कि पहले से माला हाथ में लेकर खरे समर्थक नारा लगाने लगते थे। पहले दिन कुल 555 उम्मीदवार ने अलग-अलग पद के नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है।

0
14642 views