logo

सातवें चरण में होने वाली पंचायत चुनाव के लिए पहले दिन 555 लोगों ने करवाया नामांकन।

बोधगया। बोधगया में 15 नबंवर को सातवें चरण के तहत 14 पंचायतों में मतदान होगा। जिसके लिए प्लस टू हाई स्कूल बोधगया में नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरु हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 20 नबंवर से 25 नवम्बर तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

पहले दिन के नामांकन में 34 महिला व 21 पुरुष मुख्यिा के लिए, 21 महिला व 32 पुरुष पंचायत समिति सदस्य के लिए, 17 महिला व 17 पुरुष सरपंच के लिए, 168 महिला व 173 पुरुष ग्राम पंचायत सदस्य के लिए एवं 40 महिला व 32 पुरुष ग्राम कचहरी पंच के लिए नामांकन किए है।

बोधगया के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निवार्ची पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि 14 पंचायतो से आने वाले प्रत्याशियों के नामंकन के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था कि गई है। जिसके तहत एक नंबर काउंटर पर मुखिया, दो नंबर काउंटर पर पंचायत समिति सदस्य, तीसरे नंबर काउंटर से 11 वें नंबर काउंटर पर अलग-अलग पंचायत के सरपंच के नामंकन के लिए एवं 12 वें तथा 13 वें नंबर काउंटर पर उम्मीदवार के सहायता के लिए काउंटर बनाया गया है।

मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के महिला व पुरुष उम्मीदवार के लिए अलग-अलग दो टेबल लगाया गया है। भीड़ को देखते हुए प्रत्याशियों के सहायता के लिए स्कूल परिसर में पांच हेल्प डेक्स को भी चालू करवा दिया गया है। जहां नामंकन प्रपत्र भरने में सहयोग किया जा रहा है।

19
14654 views
  
13 shares