logo

जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने जिलाधिकारी सहित सहारा इंडिया को भी दिया ज्ञापन

25 को रीजन कार्यालय में निवेशक लगाएंगे ताला

बाराबंकी। सहारा इंडिया के निवेशकों के जमा धन का मेजॉरिटी भुगतान व कार्यकर्ताओं के कमीशन भुगतान कराने संबंधित ज्ञापन बुधवार को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के माध्यम से जिलाधिकारी बाराबंकी सहित सहारा इंडिया कार्यालय रीजन बाराबंकी को भी प्रेषित किया गया है।

उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मराज ने बताया कि विगत 12 अक्टूबर को गन्ना संस्थान परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन में रीजनल मैनेजर बाराबंकी द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि आगामी 25 अक्टूबर को मंडल प्रमुख आप लोगों के बीच में आकर समस्या का निराकरण कराएंगे। उसी उद्देश्य से आगामी 25 अक्टूबर को गन्ना संस्थान परिसर में पुनः संगठन व सहारा कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यदि धरना प्रदर्शन के दौरान दोपहर 1.00 बजे तक मंडल प्रमुख नहीं आते हैं या उनके आने पर भी भुगतान के संबंध में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं निकाला गया तो उसी दिन रीजन कार्यालय बाराबंकी पर प्रदर्शनकर्ताओं द्वारा ताला लगाकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।

जिलाध्यक्ष ने अधिक से अधिक सहारा निवेशकों व कार्यकर्ताओं से धरना प्रदर्शन में पहुंचने के लिए अपील भी की है।

44
16936 views
  
89 shares