logo

व्यवसाय को आगे बढाने में बैंकों की महती भूमिका : कलेक्टर श्री ठाकुर

सीहोर। निदेशालय वित्तीय सेवायें, भारत सरकार के वित्त विभाग एवं मध्य प्रदेश सरकार के संस्थागत वित्त विभाग के निर्देशानुसार ‘‘बैंक ऑफ इंडिया‘‘ के सहयोग से जिले के समस्त बैंको के साथ कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय टाउन हाल में आउट रीच कस्टमर मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

   कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर हितग्राही अपना कैरियर बनाने तथा परिवार की प्रगति के साथ ही देश की उन्नति में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि व्यवसाय को आगे बढाने के लिए बैंकों से ऋण सुविधाएं मिलती है। समय पर चुकाकर अपने व्यवसाय को बडा सकते है।

    बैंक ऑफ इंडिया  महाप्रबंधक श्री पीके सिन्हा ने बैंक ऑफ इडिया की  ऋण एवं जमा योजना की जानकारी दी। बैंक ऑफ इंडिया एनबीजी एमपी सीजी के महाप्रबंधक श्री लोकेष कृष्णा, आंचलिक प्रबंधक श्री विवेकानंद दुबे ने भी संबोधित किया।    

कार्यक्रम में उपस्थित सभी बैंको द्वारा वाहन ऋण, आवास ऋण, एमएसएमई ऋण, किसान ऋण, किसान घर, स्वयं सहायता समूह को ऋण, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण एवं अन्य शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत 80 करोड रूपये का ऋण वितरण किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह, एलडीएम श्री झावरे, उपआंचलिक प्रबंधक श्री शशिकान्त सदाभारती, श्री माधवनंद परेदा सहित जिले की शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।

0
14646 views