logo

कर्नाटक मे तेज बारिश और डेंगू के मामले बढ़ने लगे है

बंगलुरू । कर्नाटक राज्य के लोगों को कोरोना से थोड़ी राहत मिली  थी। अब दूसरी बीमारी डेंगू की शक्ल मे फैल रही है दिन ब दिन डेंगू के मामलात बढ़ने लगे हैं।

  हेल्थ कमिश्नर दी रनदीप ने कहा बरसात मे खाड्डू मे पानी के खड़े रहने से पानी जमा हो जाता है इसके कारण मच्छर बढ़ने लग जाते हैं पिछले दो महीने में 941 के केस मिले हैं डेंगू के बरसात रोक गयी तू डेंगू के मामले भी रुक जायेंगे।

1
16925 views
  
5 shares