logo

आज बटेगी भागीरथ औषधालय द्वारा श्वास रोग की औषधि

बनखेड़ी (होशंगाबाद)। शरद पूर्णिमा के अवसर पर स्वास रोग की दिव्य औषधि का वितरण प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भागीरथ औषधालय चावड़ी वार्ड गाडरवारा में किया जाएगा।

भागीरथ औषधालय के वैद्य पंडित सुनील दुबे ने बताया कि वर्ष 1996 से सतत स्वास रोग की दवाई का वितरण प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा को किया जाता है। इस औषधि को लेने के लिए गाय के दूध से बनी खीर मरीज को साथ लेकर आना होता है और उक्त खीर में दवा डाल कर उसे चांदनी रात में रखना पड़ता है। दवा युक्त खीर खाने के बाद मरीज को कम से कम 2 किलोमीटर अपनी शक्ति अनुसार पैदल चलना होता है।

भागीरथ औषधालय में प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्वास रोग के मरीज उपस्थित होते हैंऔर उक्त दवाई का सेवन कर स्वास रोग से मुक्ति पाते हैं । इस वर्ष भी 20अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है जिसके उपलक्ष्य में भागीरथ औषधालय द्वारा स्वास रोग की दवाई का वितरण किया जाएगा ।

वैद्यराज सुनील दुबे द्वारा लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उक्त निशुल्क दवाई का लाभ उठाएं ।

21
14667 views