logo

शाकुम्भरी नदी में आया पानी का तेज बहाव, हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु फंसे

 सहारनपुर । रविवार की तड़के से पहाड़ी में मैदानी इलाकों में हो रही बारिश श्रद्धालुओं के लिए आफत बन गई। शाकुंभरी नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया, जिससे दर्शनों को आए श्रद्धालु और दुकानदारों में भगदड़ मच गई।

श्रद्धालुओं ने ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंच और नदी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हालांकि अभी भी सैकड़ो श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर है। स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं को सकुशल निकालने में जुटा हुआ है।

शाकुम्भरी देवी दर्शनो को जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहट में रोक दिया गया है, जिससे कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।

आपको बता दे कि शारदीय नवरात्र के मौके पर 51 सिद्धपीठ में से एक सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर के बाहर से गुजरने वाली बरसाती नदी में लगाया जाता है।

रविवार की तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश से शाकुंभरी देवी नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में श्रद्धालु व दुकानदारों ने ऊंचाई वाले स्थानों पर चढ़कर अपनी जान बचाई हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बावजूद दुकानदारों का भी हजारों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। श्रद्धालु पानी के तेज बहाव से बाहर निकल रहे है, जबकि कुछ श्रद्धालु जान हथेली पर रखकर मां भवानी के दरबार मे पहुंच रहे है।

हालांकि स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं को मां के भवन तक जाने से रोक रहा है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन ने भी नदी में बाढ़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।

एसडीएम बेहट के आदेश पर शाकुंभरी देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहट के शाकंभरी गेट पर रोक दिया गया, जिससे दिल्ली- यमुनोत्री हाईवे और बेहट-शाकंभरी रोड पर कई कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

31
14650 views
  
8 shares