logo

चकरोड विवाद में चलाई गोली, हालत गंभीर

फर्रूखाबाद। चकरोड के विवाद में चचेरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पीड़ित के भाई की तहरीर पर पिता व पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। क्षेत्र के गांव हजियापुर निवासी इंस्पेक्टर सिंह यादव ने बताया कि उनका विवाद चकरोड को लेकर परिवार के चाचा रामशरन उर्फ पप्पू से चल रहा है। जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। इसी कारण रामशरन रंजिश मानता है। बीते शुक्रवार की देर शाम इंस्पेक्टर सिंह यादव भाई ओमकार सिंह के साथ दवाई लेकर बाइक से घर वापस आ रहे थे। गांव की पुलिया के निकट पहले से घात लगाए बैठे रामशरन उर्फ पप्पू व रिंकू उर्फ रजनीश ने बाइक में डंडा मारकर गिरा दिया। भागने पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे गोली भाई ओमकार सिंह यादव की पीठ में लग गयी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़े। ग्रामीणों को आता देख आरोपित मौके से फरार हो गए।

ग्रामीणों ने सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल की। घायल को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। जहां से उसे लोहिया रेफर कर दिया गया।

पीडि़त के भाई की तहरीर पर चाचा रामशरन उर्फ पप्पू व चचेरे भाई रिंकू उर्फ रजनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

4
14672 views
  
6 shares