logo

प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश टेनिस क्रिकेट टीम का चयन

अलीगढ़(उप्र)। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा 6 दिवसीय क्रिकेट कोचिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला अलीगढ़ के वारियर क्रिकेट अकादमी में किया गया।

मथुरा में होने वाली 19 से 23 अक्टूबर राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम उत्तर प्रदेश प्रतिभाग करेगी। प्रक्षिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश से विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमे अलीगढ, मुरादाबाद, लखनऊ ,गाज़ियाबाद जिलों के खिलाड़ी शामिल रहे ।प्रक्षिक्षण शिविर का आयोजन 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2021 तक किया।

उत्तर प्रदेश के टेक्निकल चेयरमैन रिंकू दीक्षित ने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों की कमियों को दूर किया गया साथ ही खेल बारीकियों ,तकनीक और शाररिक रूप में मजबूत किया। प्रक्षिक्षण शिविर में कोच मेघराज सिंह ,त्रिवेन्द्र सिंह ,गौरव राजपूत के मार्गदर्शन में दिया गया।

शिविर में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे उनके नाम इस प्रकार है। आशुतोष शर्मा(कप्तान),प्रशांत चौधरी ,देव चौधरी, प्रभांशु बघेल ,आकाश त्रिवेदी,सचिन शर्मा,सुमित शर्मा, हैरी कांत ,हर्ष भारद्वाज, जतिन ठाकुर ,सौम्य शर्मा,प्रखर शुक्ला,समर्थ कंसल ,संयम कंसल ,अभिनव त्यागी ,अर्नव सेहरावत आदि टीम मैनेजर राहुल कुमार भाटी टीम कोच त्रिवेंद्र सिंह होंगे।

खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रक्षिक्षण शिविर के मौके पर अलीगढ टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप रावत ,शशांक चौरसिया ,निशा मौजूद रहे।

11
14650 views
  
82 shares