logo

बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल

फतेहपुर । उत्तरप्रदेश के फ़तेहपुर में पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान कार सवार दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गए। वहीं एक बदमाश जंगल की तरफ़ भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश में पुलिस ने आसपास के जंगलों में कॉम्बिंग शुरू कर दी है। घायल बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिंदकी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के डीघ रोड पर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शानिवर की देर रात नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान डीघ रोड पर एक कार आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश आशीष और शनि पुलिस की गोली से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पर देर रात मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया की बीते दिनों इन बदमाशों ने एक कार लूटी थी। पुलिस और एसओजी की टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। एसपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से एक कार बरामद हुई है। कार की तलाशी पर अवैध असलहा, कारतूस के अलावा वाहनों की दर्ज़नों नंबर प्लेटें पुलिस ने बरामद किया है।

वहीं एसपी ने मौके से फरार हुए बदमाश को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों पर चोरी, लूट, डकैती व गैंगस्टर समेत संगीन धराओं में दर्ज़नों मुकदमें जिले की विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

4
14644 views