logo

सायला: नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर जबरन शादी करने के आरोप में एक गिरफतार

जालोर। जिले के सायला पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को प्रेम जाल मे फंसाकर उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने के मामले में सायला पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी नाबालिग पर शादी का दबाव बना रहा था। वह नहीं मानी तो फोटो वायरल कर दिए। पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस निरीक्षक ध्रुव प्रसाद ने बताया कि आलासन निवासी 20 वर्षीय मंसूर खां पुत्र बरकत खां मौयला जाति मुसलमान ने पहले नाबालिग लड़की से दोस्ती की। इसके बाद उसे प्रेम जाल में फंसाकर पीड़िता को कुछ नशीला पेय पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो खिंसकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने व फ़ोटो वीडियो लेकर वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाना एवं नाबालिंग द्वारा शादी का इनकार करने पर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दिए। पुलिस के अनुसार आलासन निवासी नाबालिग पिड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी के लिये ध्रुव प्रसाद निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपी मंसूरअली खान पुत्र बरकतखां ,जाति मौयला मुसलमान उम्र 20 साल निवासी आलासन , जिला जालोर को गिरफ़्तार किया गया ।

गुरुवार रात्रि को आलासन निवासी प्रार्थीया ने अपने परिजनों के साथ उपस्थित थाना होकर आरोपी मंसूर अली खान पुत्र बरकतखां , जाति मोयला मुसलमान निवासी आलासन के विरुद्ध कुछ नशीला पदार्थ खिला पिलाकर अश्लील फोटो खींच कर जबरदस्ती दुष्कर्म करने व फोटो व विडियो को वायरल करने की धमकी देकर और दुष्कर्म करने एवं शादी करने की मनाही करने पर प्रार्थीया के अश्लील फोटो उसके मंगेतर को वॉटसअप कर वायरल करना वगैरा रिपोर्ट पेश की गई । जिस प्रकरण पर सायला पुलिस ने अविलम्ब ही मुकदमा दर्ज कर धारा 376 , 506 , 384 भादस , 3/4 , 5 एल / 6 पोक्सो एक्ट व 67 ए आईटी एक्ट में पंजीबद्ध किया गया । सायला पुलिस ने उक्त गंभीर प्रवृति के अपराध की सूचना मिलते ही आरोपी की तलाश में टीम का गठन किया गया । पीड़िता व उसके परिजनों से अनुसंधान कर पिड़िता का मेडिकल बोर्ड से दुष्कर्म संबंधी मेडिकल परीक्षण करवाकर रिपोर्ट व सैम्पलस् प्राप्त किये जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किये जाकर आरोपी की तलाश कर मौजा सरहद काठाडी जिला बाडमेर से दस्तयाब कर बाद पूछताछ व अनुसंधान के गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है । इस कार्यवाही में टीम में धुर्व प्रसाद निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी , हैडकानि राजेंद्र कुमार कानि सुरेश कानि जोगाराम कानि व नैनाराम कानि पुलिस थाना सायला टीम मौजूद रहकर कार्यवाही कर पुलिस ने पोक्सो एक्ट व आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर किया। एक आरोपी को काठाड़ी बाड़मेर से गिरफ्तार किया है।

22
14716 views
  
43 shares