logo

डीएसओ कार्यालय में विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर में दी गयी विधिक जानकारी

अलीगढ़(उप्र)। जनपद न्यायाधीश डॉ0 बब्बू सारंग के संरक्षण में 16 अक्टूबर को जनपद के समस्त न्याय पंचायतों व ग्रामों में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जन समुदाय को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं प्रदत्त अधिकारों के प्रति विधिक रूप से जागरूक किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला पूर्ति कार्यालय में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी श्री राजेश कुमार सोनी एवं पराविधिक स्वंय सेवक किशोर कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आये जनमानस, ग्रामवासियों, महिलाओ, श्रमिको, बच्चो को आपूर्ति अधिनियम के अन्तर्गत विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर जनमानस के मौलिक कर्तव्यो, अधिकार, विभिन्न विधिक विषयों एवं शासकीय योजनाओ, राष्ट्रीय लोक अदालत, विधिक सेवा कार्यक्रमो, राशन कोटेदार से सामग्री प्राप्त करने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर रविकान्त एवं श्रीमती सबीना पराविधिक स्वंय सेवक द्वारा उपस्थित आये जनमानस, महिलाओ, श्रमिको, विधि छात्र-छात्राओं, बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकें एवं पम्पलेट का वितरण निःशुल्क किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार की देखरेख मे जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नामित अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेन्टियर, आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं निगरानी समितियों द्वारा सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में आए जन समुदाय को नालसा द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की भी जानकारी दी गयी।

0
14637 views