logo

डीएम ने अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्यां की परखी गुणवत्ता

अलीगढ(उप्र) ।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सीसी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा।

डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास जनहित के विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है, अधिकारियों को चाहिए कि वह आवंटित धनराशि का जनहित में सदुपयोग करें।

डीएम ने लोनिवि अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह धन आवंटन के उपरांत शीघ्रता से कार्य प्रारंभ करें ताकि परियोजना पूर्ण होने के उपरांत जनता लाभान्वित हो। जिला मजिस्ट्रेट ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस से पूर्व अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग के चैनेज 7.400 किलोमीटर आसना एवं सिंघारपरु क्षेत्र में निर्मित सीसी मार्ग की मोटाई की मापक यंत्र से जांच की, जो मानक के अनुरूप पाई गई।

उन्होंने कहा कि यदि परियोजनाएं समय से पूर्ण नहीं होती हैं तो सरकार को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। डीएम ने चैनेज 7.600 पर सड़क की बीसी की मोटाई को भी परखा, जो मानक के अनुरूप पाया गया।

अधिशासी अभियंता संजीव पुष्कर ने बताया कि अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग की कुल लम्बाई 42.200 किलोमीटर है। मार्ग के प्रारम्भ का 2.8 किलोमीटर का भाग नगर निगम के नियंत्रण में आता है एवं शेष 39.400 किलोमीटर लोक निर्माण विभाग के अधीन है।

उन्होंने बताया कि नवीनीकरण योजना में मार्ग पर कुल 7.355 किलोमीटर लम्बाई में नवीनीकरण कार्य कराया जाना है। स्वीकृत कार्य की लागत 220.81 लाख रूपये है। वर्तमान में 4 किलोमीटर की लम्बाई में नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी को बताया कि विशेष मरम्मत योजना में मार्ग के आबादी वाले भागों में 1.42 किलोमीटर लम्बाई में सीसी मार्ग निर्माण करा दिया गया है। सुदृढ़ीकरण योजना में मार्ग के कुल 16.231 किलोमीटर लम्बाई में सड़क का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य कराया जाना है। वर्तमान में कुल 8.50 किलोमीटर लम्बाई में कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष सड़क पर कार्य प्रगति पर है।

0
14644 views