logo

पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक गिरफ्तार

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में गुरुवार की रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। कई राउंड फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

इस दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश से एक देशी असलहा व कारतूस बरामद किया है। मुकदमा दर्ज करते हुए घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं मौके से फरार बदमाश के लिए काम्बिंग कर पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर मोड़ के पास गुरुवार की रात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसबीच एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया।

इसपर बाइक में पीछे बैठा बदमाश पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। घायल बदमाश की पहचान अजमेरी नट उर्फ मुन्ना निवासी जहानाबाद कोड़ा थाना जहानाबाद के रूप में हुई है।

उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घायल बदमाश पर हत्या, डकैती,लूट,गौकशी समेत दर्जनों से अधिक मुकदमें जिले के अलावा पड़ोसी जनपदों के विभिन्न थानों में दर्ज है। उन्होंने बताया कि फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आसपास के जंगलों लगातार काम्बिंग कर रही है।

2
14643 views