logo

धूमधाम से गभाना किले से निकली मां काली की भव्य शोभायात्रा

अलीगढ़(उप्र)। अलीगढ़ 14 अक्टूबर 2021। महानवमी के अवसर पर गभाना किले से मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ कुंवर ठा. अभिमन्यु राज सिंह द्वारा पूजन कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया।

 बैण्ड बाजों की मधुर धुन पर निकाली गई इस शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां शामिल रहीं। इस मौके पर युवा भाजपा नेता ठा. अभिमन्यु राज सिंह ने बताया कि गभाना राजघराने की दशकों पुरानी परंपरा के मुताबिक महानवमी के अवसर पर गभाना किले से मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है।

इस शोभायात्रा में मां काली के स्वरूप के अलावा मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम, शिव-पार्वती, गणेश जी और हनुमान जी सहित दर्जनों झांकियां शामिल रहीं। बैण्ड-बाजों की मधुर धुन पर गभाना किले में गंगा मंदिर से शुरू हुई यह शोभायात्रा गभाना बाजार, रामपुर, नत्था नगला आदि स्थानों से होकर निकली। शोभायात्रा का नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर गंगा मंदिर के मुख्य पुजारी गणेश शर्मा, योगेश शर्मा, मनुेश पाल सिंह, दीपू सिंह, सुरेश डीलर, देवेन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, चीकू भईया, उमाकांत शर्मा, घूरेलाल शर्मा, मनोज पवार आदि मौजूद रहे। 

1
14671 views