logo

सरयू नदी में स्नान करने गए तीन युवक डूबे, एक का शव मिला

देवरिया। जिले के बरहज विकास खंड में स्थित सरयू नदी में स्नान करने गए पैना गांव के चार लड़के नदी में डूब गए।

, देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के पैना गांव स्थित हरिजन बस्ती निवासी मनोज हरिजन के पिता गोपी कुछ दिन पहले दिवंगत हो गए थे, मंगलवार को उनका दशगात्र था। दशगात्र में परिजन के अलावा भाई पाटीदार को भी बाल बनवाने की और नदी में स्नान करने की परंपरा है।

इसमें उनके परिजन और भाई-पट्टीदार बाल बनवाकर नदी में नहाने गया अजय (21) पुत्र तेज नारायण प्रसाद, विकास (18) पुत्र मन्नू प्रसाद, अविनाश (18) पुत्र लालबहादुर और अभिषेक (16) पुत्र मनोज नदी में अंदर चले गए और इस समय बाढ़ का प्रकोप आया हुआ है, सभी नदिया उफान पर है, चारो लड़के नदी में डूबने लगे।

स्थिति  भयानक होते देख घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगा कर उन्हें बचाने का प्रयास किया। किसी तरह लोगों ने अभिषेक को तो बचा लिया लेकिन अन्य तीन युवक सरयू नदी की तेज धारा में बह गए।

सूचना पर पहुंचे एसडीएम ध्रुव शुक्ल, तहसीलदार सतीश कुमार व प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोर ने लापता युवकों की तलाश की। बाद में एसडीआरएफ टीम को बुलाते हुए देर शाम तलाशी कराई गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

बुधवार सुबह से गोताखोर तलासी में जुट गए, टीम से ली गई तलाशी में घटना स्थल से 100 मीटर दूर अजय (21) पुत्र तेज नारायन प्रसाद का शव मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह ने बताया है अजय का शव मिला है। नदी में डूबे अन्य दो युवकों की तलाश अभी भी जारी है।

2
14658 views