logo

*आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी : सभाजीत सिंह

वाराणसी । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जी ने सरसौली स्थित जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर गठन करने पर जोर देते हुए कहा कि दूसरे दलों के पास कोई मुद्दा नहीं हैं जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हैं तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेंगी।

पिछला बकाया माफ कर दिया जायेगा। किसानों को कृषि कार्य हेतु फ्री बिजली दी जायेंगी और 24 घंटे बिजली दी जायेंगी।

बिजली के कमी के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मित्र व्यवसायी अडानी जी को लाभ देने के लिये कृतिम कमी का ढिंढोरा पीटा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि योगी राज्य में अपराधियों का मनोबल ऊँचा हैं। लखीमपुर में अपराधियों को बचाने के लिये सरकारी तंत्र सक्रिय दिखती हैं। कानपुर में व्यवसायी मनीष गुप्ता जी की निर्मम हत्या कर दीं जाती हैं और हत्यारें गिरफ्त से बाहर हैं।

इस दरम्यान लोकजनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, राजेन्द्र प्रसाद मौर्या(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी), भानु प्रताप सिंह(पूर्व डी. आई. जी.-स्टाम्प), वाचस्पति श्रीवास्तव(प्रदेश अध्यक्ष जू. हाईस्कूल एसोसिएशन ) सहित कई समर्थकों ने आम आदमी   पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस बैठक में सर्वश्री अभिनव राय जी(प्रदेश सहप्रभारी), प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी, विनय पटेल जी(प्रदेश अध्यक्ष,पंचायत राज्य प्रकोष्ठ), कैलाश पटेल(जिलाध्यक्ष), अब्दुल्लाह खां(प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य),अखिलेश पांडेय(जिलामहासचिव),घनश्याम पांडेय(जिला मीडिया प्रभारी)शारदा टंडन,सतीश सिंह, मनीष गुप्ता, पल्लवी वर्मा, अमर सिंह पटेल, घनश्याम पांडेय, सौरभ यादव, स्वतंत्र सिंह, महफूज हुसैन, सरोज शर्मा, राजीव भारद्वाज, दीपक सिंह, विनोद जायसवाल,अरविंद पटेल, सी. के. नागवंसी, सेतुपति त्रिपाठी आदि मौजूद थे ।

14
14644 views
  
9 shares