logo

प्रशासन गांवों के संग अभियान में लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान

क्यारदा कला शिविर में 91 पट्टों का किया वितरण

बालेर  (सवाई माधोपुर)। उपखंड मुख्यालय खंडार के ग्राम पंचायत क्यारदा कलां में मंगलवार को "प्रशासन गांवों के संग अभियान" के तहत शिविर का आयोजन हुआ । शिविर प्रभारी बंशीधर योगी के सानिध्य में 91 पट्टों का वितरण किया गया। शिविर में 19 विभागों के अधिकारी एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादो का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। तथा ग्रामीणों को लाभान्वित किया।

क्यारदा कला में है ग्रामीणों की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई। कैंप में नाथ समाज के लोगों द्वारा नाथ समाज के श्मशान भूमि के लिए 5 बीघा भूमि नाथ समाज के नाम आवंटन करने की मांग की गई। जिसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया।

इसी प्रकार शिविर में पट्टा वितरण, रिकॉर्ड में नाम शुद्धि,जॉब कार्ड के साथ रोडवेज स्मार्ट कार्ड भी बनाये गये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पेंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया।

इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए।शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए लोगों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई।

शिविर में बिजली के बिल संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण हुआ। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, जन आधार कार्ड का मौके पर ही समाधान कर लोगों को लाभान्वित किया।

1
14643 views