logo

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव

राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) के निर्देशानुसार और जिला एवम् सत्र न्यायधीश एवम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत सुश्री मनीषा बतरा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत के सचिव एवम् सीजेएम अमित शर्मा के मार्गदर्शन में, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरूकता और आउटरीच अभियान में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत के द्वारा जिला जेल पानीपत में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर की अध्यक्षता जिला एवम् सत्र न्यायधीश एवम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत सुश्री मनीषा बतरा ने की ।


इस कैंप का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत के सचिव एवम् सीजेएम अमित शर्मा ने की व पैनल एडवोकेट सुदेश मलिक ने कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया। यह कैंप "कानूनी सेवाओं की गुणवत्ता सभी के लिए न्याय तक पहुंच की कुंजी है" अभियान के तहत लगाया गया। सेशन जज ने सभी केदियो की समस्या सुनी व उनका निवारण किया। सीजेएम अमित शर्मा ने कहां की यदि आपको कोई भी समस्या है तो आप जेल प्रशासन व पैनल एडवोकेट से संपर्क कर सकते है। इसके साथ ही सेशन जज ने जेल का निरीक्षण किया व जेल में साफ सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

9
16736 views