logo

एलटी तारों की चपेट में आने से मजदूर की मौत

सोनभद्र/घोरावल। कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा गांव में मंगलवार सुबह में घर के बाहर गिरे एलटी तारों की चपेट में आने से मजदूर झुलस गया। परिजन उसे लेकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक  को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मंगलवार को भोर में कुसुम्हा निवासी श्रीराम(48) पुत्र स्व. टुन्नी को उनके परिजन घोरावल सीएचसी ले आए, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पुत्र कमलेश ने बताया कि उसके पिता श्रीराम सोमवार रात भोजन के उपरांत घर में सो गए। मंगलवार को भोर में वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले।घर के बाहर एलटी लाइन का तार टूट कर गिरा हुआ था। अंधेरा होने के कारण वह एलटी तार नहीं देख पाए और तारों की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें घोरावल सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक श्रीराम के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। उधर श्रीराम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि कुसुम्हा निवासी मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

0
14644 views