logo

जंगली इलाकों में की गयी सघन काम्बिंग

सोनभद्र। नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा नियमित रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग किया जाता है ।

इसी क्रम मे दिनांक 13.10.2021 को थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्थरी व परसौना के जंगली इलाकों में जोन वाराणसी की क्यूआरटी टीम के साथ सघन कॉम्बिंग की गयी तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में थाना करमा पुलिस द्वारा मय पीएसी बल थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरदेवा में सघन काम्बिंग की गयी।

कॉम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उन्हें मुख्य धारा में रहकर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया ।

4
14643 views