logo

कदमा रंकिणी मंदिर में भोग का कूपन 150 रुपया में बेचा जा रहा था, पहुंची प्रशासन पदाधिकारी लगाई फटकार

जमशेदपुर (झारखण्ड)। कदमा स्थित रंकिणी मंदिर में महाअष्टमी पूजा का भोग का कूपन 150 रुपए में बेचा जा रहा था। प्रशासन को तब मालूम चला जब लंबी कतार को देखा गया। पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट, एसडीओ मौके पर पहुंची।

पता चला कि 2400 कूपन मंदिर कमेटी भोग का कूपन बेचा है। राज्य सरकार द्वारा पुजा गाइडलाइन को देखते हुए, प्रशासन ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दिलीप दास एवं सचिव जनार्दन पांडे को फटकार लगाते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन के तहत पालन करने को बोला। साथ ही साथ प्रशासन ने भोग का कूपन वापस कराया गया।

26
14646 views
  
22 shares