logo

उपायुक्त की सख्ती से अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कसा शिकंजा

दुमका। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के कड़े आदेश का असर मंगलवार को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिखाई दिया। जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए अवैध परिवहन के जांच के दौरान पत्थर चिप्स एवं बालू लदे ट्रैक्टर सहित कुल 18 वाहन जब्त किए गए, लेकिन थाना में जब्ती की सूची केवल 12 वाहनों की ही बनी, शेष छह वाहन भागने में सफल रहे।

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे खनिज संपदा के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा, अंचल अधिकारी राजू कमल, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुशील कुमार एवं जिला पुलिस बल तथा एसएसबी के जवानों की मदद से मंगलवार को कार्रवाई शुरू की गई।

थाना पहुंचते ही अचानक अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो की तबीयत खराब हो गई। तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार हंसदा ने एसडीएम की स्वास्थ्य जांच की और उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी वापस दुमका चले गए।

जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ पर बगैर परिवहन चालान एवं क्षमता से अधिक बोल्डर पत्थर चिप्स एवं बालू लदे ट्रैक्टर सहित कुल 18 वाहनों को जब्त किया, लेकिन थाना पहुंचते-पहुंचते 6 वाहन भागने में सफल रहे।

12 वाहनों की जब्ती सूची बनाकर जिला खनन पदाधिकारी ने पुलिस के हवाले कर दी। श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि शाम को सारी रिपोर्ट उपायुक्त दुमका को दी जाएगी| उनके आदेश के बाद ही पकड़े गए वाहनों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी या जुर्माना करके छोड़ा जाएगा। पकड़े गए सभी वाहनों के चालक पुलिस अभिरक्षा में थाने में रखे गए हैं। कृष्ण कुमार ने बताया कि किसी भी हालत में जिले में अवैध पत्थर, कोयला एवं बालू का खनन एवं परिवहन नहीं चलने दिया जाएगा। जो सरकार के आदेश की अवहेलना करेंगे उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला अवैध कारोबार एवं पासिंग को लेकर काफी गंभीर हैं।

8
14676 views