logo

रीवा/कवि सम्मेलन का ग्राम पंचायत बरसैता में होगा भव्य आयोजन

 गुढ़ (रीवा)। नवरात्र के पावन पुनीत अवसर पर मां जगत जननी के पांडाल ग्राम बरसैता में रीवा दर्शन प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि डॉ ज्ञानेश्वर द्विवेदी,वरिष्ठ समाज सेवी अशोक पटेल,व अमित पटेल के नेतृत्व में बाल गोपाल मित्र मंडल नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा 13 अक्टूबर बुधवार को सायं 7:00 बजे से कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इसमें विंध्य व आस पास के बघेली कलाकार व जाने-माने कवि शिरकत करेंगे। आयोजित कवि सम्मेलन में बघेली अभिनेत्री पूजा तिवारी, प्रसिद्ध हास्य कवि उमेश मिश्रा लखन,विंध्य विख्यात कवि कामता माखन, रामकृष्ण द्विवेदी व भूपधर द्विवेदी अलबेला के अलावा सीधी से ओज कवि अरुणेन्द्र सिंह चौहान शिरकत करेंगे,,और अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

साथ ही उपस्थित कवियों द्वारा कविताओं के माध्यम से हंसी एवं ठहाके लगवाए जाएंगे। इसके साथ ही बघेली गायिका वर्तिका शुक्ला द्वारा अपनी बघेली देवी गीतों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया जाएगा। आयोजित कवि सम्मेलन में रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, युवा नेता व समाजसेवी कुंवर कपिध्वज सिंह (भइया साहब) जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया सिंह, रायपुर कर्चुलियान जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिहार, युवा नेता विवेक गौतम,युवा नेता जितेंद्र मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय सिंह, उदय प्रकाश सिंह (मंटू) , डॉ ओमप्रकाश मिश्र आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के जिला प्रभारी भास्कर मिश्रा मानव अधिकार संपादक धर्मेंद्र मिश्रा आईमा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के अलावा बड़ी तादाद में जिले व क्षेत्र के दिग्गज नेता समाज सेवी वा गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे। आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन को लेकर बाल गोपाल मित्र मंडल नवदुर्गा उत्सव समिति बरसैता द्वारा अपील की गई है। की ज्यादा से ज्यादा लोग कवि सम्मेलन में पधारें और विंध्य व आसपास के कवियों की रोमांचित कर देने वाली कविताओं के साथ बघेली कलाकारों द्वारा दी जाने वाली शानदार प्रस्तुतियों का लुत्फ़ उठाएं।

अपील करने वाले सदस्यों में प्रमुख रूप से मुन्नीलाल पटेल, वीरेंद्र पटेल, अरविंद पटेल, लंकेश पटेल, उमेश कुशवाहा, विजय चतुर्वेदी, जयप्रकाश त्रिपाठी, शिवेंद्र यादव, अंजनी यादव, राकेश पटेल, उमेश यादव, संदीप पटेल, अनिलेश पाण्डेय, शैलेंद्र पाण्डेय, सतेन्द्र द्विवेदी, मानेंद्र द्विवेदी, रितेश द्विवेदी, राकेश रावत, छोटू कोल,प्रकाश साकेत आदि लोग शामिल रहे।

42
14686 views
  
17 shares