logo

जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर प्राथमिकता एवं आवश्यकता के आधार पर कराए जाएं निर्माण कार्य

अलीगढ(उप्र) । अलीगढ़ विकास कार्यों के नाम पर आमजन को परेशानी न होने दी जाए। जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को जिस स्थिति में तोड़ा जा रहा है, उसे हरहाल में मानक के अनुरूप एवं निर्धारित गुणवत्ता में पूर्ववत स्थिति निर्मित किया जाए। आमजन को विकास एवं निर्माण कार्यों से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जनहित के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। क्षतिग्रस्त सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कराया जाए। विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, जो सड़कें ज्यादा खराब हैं उन पर पैचवर्क न कराते हुए व्यक्तिगत रूचि लेकर शासन से पैरवी कर निर्माण के लिए धन आवंटित कराया जाए।

उक्त निर्देश मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कमिश्नरी सभागार में विधायको एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सड़कों के मरम्म्त, चौड़ीकरण एवं निर्माण की समीक्षा के दौरान दिये।

उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम पंकज रंजन को निर्देश दिये कि 15 नवम्बर तक जनपद में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गयी सभी सड़कों को टाइम लाइन बनाकर मानक के अनुरूप दुरुस्त करते हुए पूर्ववत स्थिति में लाया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि ठीक कराई गयी सड़कों की गुणवत्ता जांचने के लिए क्रॉस चौकिंग कराई जाए।

बैठक में विधायक अनिल पाराशर ने अवगत कराया कि हैवतपुर-मूसेपुर की सड़क का तीन वर्ष में तीन बार निर्माण कराया गया है, जबकि कई सड़कें ऐसी हैं जो उससे ज्यादा क्षतिग्रस्त हैं और वहां एक बार में निर्माण कार्य नहीं हुआ है।

इस पर अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी अनिल शर्मा ने बताया कि चक्रानुक्रम के अनुसार जिन सड़कों को धन आवंटित हो जाता है उनका पुनर्निर्माण करा दिया जाता है। मण्डलायुक्त ने इस पर असंतोष प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि धनराशि आवंटन के बाबजूद यदि सड़क सही स्थिति में है तो उस धनराशि का किसी अन्य सड़क के निर्माण में उपयोग किया जाए।

जीटी रोड से सिंहोर बम्बा होते हुए गोकुलपुर मलिकपुरा सोनोट मार्ग का 2.5 किलोमीटर का हिस्सा एनएचएआई द्वारा तोड़ने के प्रकरण पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को पत्र जारी कर जांच कराने के निर्देश दिये। मशहर विधायक श्री संजीव राजा ने बताया कि आगरा रोड पर राधारमण गौशाला के सामने कुछ अराजक तत्वों द्वारा जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है, जोकि जनहित एवं गौशाला के हित के दृष्टिगत उचित नहीं है। इस पर मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पेयजल एवं गन्दे पानी की समस्या के सम्बन्ध में एक्सईएन जल निगम ने बताया कि 20 वार्डों में डीप बोरिंग के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। कोल विधायक द्वारा वर्तमान में कोरोना संक्रमण से अधिक संचारी रोगों की भयावहता के दृष्टिगत शहर में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही फॉगिंग एवं एंटीलार्वा एक्टिविटी को पुनः सक्रिय करने की मांग पर नगर आयुक्त द्वारा समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही बैठक में प्रतिभा कॉलोनी फेस-1 में पाइप पेयजल योजना शुरू करने, सारसौल चौराहे पर अतिक्रमण हटाते हुए बरौला तक सड़क के चौड़ीकरण करने, महेशपुर से कौंछोड़ तक के रजवाहे को सिंचाई विभाग से पीडब्लूडी को हस्तगत करने, दीपावली के दृष्टिगत शहर में समुचित पथ प्रकाश के निर्देश दिए गए ।

6
14641 views
  
7 shares