logo

"प्रशासन गांव के संग अभियान" के तहत प्रशासन ने मौके पर जाकर तुरंत अतिक्रमण हटाया

बालेर (सवाई माधोपुर)। उपखंड मुख्यालय खंडार के ग्राम पंचायत क्यारदा कला में "प्रशासन गांवों के संग अभियान" के तहत शिविर लगाया गया था।

इस दौरान क्यारदा कला के ग्राम वासियों ने शिविर प्रभारी एसडीएम बंशीधर योगी को बताया कि लगभग 6 साल से माता की चौक से माताजी तक का रास्ता बंद पड़ा हुआ है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सरपंच को दी गई। लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ। कुछ वर्षों से दबंग लोगों ने अतिक्रमण के इरादे से जमीन को दवा रखा था।

ग्रामीणों की शिकायत पर शिविर प्रभारी ने की कार्यवाही ग्रामीणों की शिकायत पर बंद रास्ते को खुलवाने के लिए स्वयं शिविर प्रभारी एसडीएम वंशीधर योगी ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया।

स्वयं एसडीएम बंशीधर योगी व खण्डार तहसीलदार ने पंचायत प्रशासन व पुलिस प्रशासन की मदद से मौके पर जाकर शांतिपूर्वक अतिक्रमण हटाकर लगभग फिट लम्बा रास्ता खुलवाया।

प्रशासन गाँवो संग अभियान की प्रशंसा की इस कार्यवाही की ग्रामीणों ने दिल से "प्रशासन गाँवो संग अभियान" की खुलकर प्रशंसा की एवं सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा की "आज हमारा काम हुआ, हम बहुत खुश है "।

0
14646 views
  
1 shares