logo

नगरपालिका क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिशासी अधिकारी बस्सी को नगरवासियों ने दिया ज्ञापन

बस्सी (जयपुर) । बस्सी नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अजय अरोड़ा को बस्सी नगरवासियों ने 22 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर समस्याओं के अतिशीघ्र निराकरण की मांग की है।

दि बार एसोसिएशन बस्सी के महासचिव मनीष शर्मा ने बताया नगर पालिका क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में मर्करी एलईडी लाइट दीपावली से पूर्व लगवाने,सम्पूर्ण क्षेत्र में सफाई की समुचित व्यवस्था करवाने, सीवर लाइन बनवाने, क्षेत्र के नागरिकों के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूर्व में पृथक किये गये नामों को पुनः जोडा जाकर जॉच कराकर नाम हटाने वाले दोषियों को बेनकाब कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करवाये जाने, जयपुर रोड, रेलवे स्टेशन रोड, नई रीको रोड़, सांभरिया रोड़, तूॅगा रोड़ व गोनेर रोड़ पर बने बड़े नालों को फेरो कवर से ढकवाये जाने, बन्दरों के बढते आतंक के कारण पकडवाकर बाहर भिजवाने, क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त, वृद्ध आवारा गौमाताओं के लिए अधिकृत गौशाला संचालित करवाने, क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त व वृद्ध गौमाताओं समेत अन्य पशुओं के लिए पशु रोगी वाहन का संचालन करवाये जाने, क्षेत्र में कांजी हाउस खोले जाने, दुलारिया मोहल्ला व विश्वकर्मा मंदिर के पास नाली के पास जमा मिट्टी को उठवाये जाने, कचरा गाड़ी (हूपर) के लिए रुकने का समय निश्चित करवाने, नंद विहार कॉलोनी, दुलारिया चौक के एक तरफ व श्री बालाजी कॉलोनी (बस्सी कोर्ट के पास) नाली निर्माण करवाने, संस्कार स्कूल के सामने व छगन दुलारिया के मकान के पास वाले रोड़ लेवल को उॅचा उठवाने, महात्मा गॉधी राजकीय विद्यालय, रेलवे बस्सी के द्वितीय द्वार के बाहर जमे कचरे को स्थाई तोर पर हटवाने, क्षेत्र में सभी नालियों की सफाई करवाकर डेंगू की रोकथाम करने के लिए फोगिंग करवाने, कल्याण गंज से वाया ढोला की बाड्या होकर सीरा की ढाणी तक व देव नगर सीसी रोड निर्माण करवाने, विलायती बबूलों को हटवाये जाने, बस्सी चक तिराहा व न्यू बस स्टैण्ड पर सुलभ कॉम्प्लैक्स बनवाये जाने, क्षेत्र में सार्वजनिक पार्क व ओपन जिम प्रारम्भ करवाये जाने, क्षेत्र हेतु अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करवाये जाने। क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट कचरा प्रबन्धन व कूडा निस्तारण व्यवस्था करवाये जाने व म्युनिसिपल सिटीजन चार्टर की जानकारी सहज स्थान पर चस्पा कर आमजन को लाभ दिलवाये जाने की माँग रखी गई।  अधिशासी अधिकारी ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर जल्द ही प्राथमिकता के साथ पूरा कराने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर विहिप के जिला मंत्री संतोष कालवानिया, जिला गौ सेवा प्रमुख शिवराम दूधली, सामाजिक संगठन संस्थान अध्यक्ष हेमंत मीना भाजपा नगर महामंत्री रामफूल मीणा युवा मोर्चा पूर्व नगर अध्यक्ष भूपेश गुप्ता हरिमोहन शर्मा विद्यासागर एकेडमी के निदेशक शिवकुमार पंचोली कपिल पंचोली पुरुषोत्तम तम्बोली, विश्वजीत भारद्वाज, महावीर जोशी, केशव छिपा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

51
17519 views
  
29 shares