logo

दुर्गा माँ के पंडाल स्थापित करने से संबंधित भोपाल ज़िले में नहीं की गयी कोई एफआईआर : श्री लवानिया

भोपाल।  कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने बताया है कि भोपाल ज़िले में  सभी धार्मिक आयोजन पूर्ण सांस्कृतिक वातावरण में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए निर्विघ्न रूप से आयोजित किए जा रहे है।

उन्होंने बताया है कि जिले में कोई भी एफआईआर  दुर्गा माँ के पंडाल स्थापित करने  एवं आयोजन के संबंध नहीं की गयी हैं। जिला प्रशासन और पुलिस बल के सहयोग से सभी आयोजन सौहार्द्र पूर्ण माहौल में मनाए जा रहे है।

  कलेक्टर श्री लवानिया ने स्पष्ट किया है कि विगत दिनों भोपाल में जो तीन कार्यवाहियाँ हुई हैं, वह परिसर में जुआ खेलने  तथा अनाधिकृत तरीके से मेला लगाने पर की गई हैं।

इसमें किसी भी धार्मिक आयोजनकर्ताओं और  श्रद्धालु जन पर  कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन और पुलिस इन आयोजनों को संचालित करने में पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।

इसके साथ ही कानून व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस बल द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए भी प्रशासन लगातार तत्पर है।

0
14647 views