logo

ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान करंट की चपेट आये युवक की मौत

फ़तेहपुर । ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय एक युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है।

जानकारी की मुताबिक बिंदकी कोतवाली के कस्बा स्थित गांधी नगर मोहल्ला निवासी सुरेश चंद्र (45) ने एक ई-रिक्शा खरीदा था। जिसे चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। ब्यय जा रहा है कि शानिवर की देर रात घर वापस आकर रिक्शे की बैटरी को चार्ज करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहा था।

इसबीच अचानक चार्जर में उतरे करेंट से वह चपेट में आकर झुलस गया। चीख सुनकर घर मे मौजूद परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुरेश अचेतावस्था में जमीन पर पड़ा है। परिजन आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। यह सुन परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ई-रिक्शा चार्ज करने के दौरान युवक की करेंट से मौत हुई है, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0
14660 views