logo

मऊ जनपद के समस्त थानों पर समाधान/थाना दिवस का आयोजन किया गया

मऊ। जनपद के समस्त थानों पर समाधान/थाना दिवस का आयोजन किया गया।  उसमें पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले द्वारा क्रमशः थाना दोहरीघाट व घोसी पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा इसके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इस दौरान आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना दोहरीघाट पर उपस्थित राजस्व विभाग/पुलिस विभाग व कार्यक्रम आयोजको के साथ मीटिंग कर शासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व कोविड गाइडलाइन के अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया तथा एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को टीमें बनाकर आयोजन स्थलों, मूर्ति विसर्जन स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना दोहरीघाट का निरीक्षक किया गया। इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, थाना कार्यालय, भोजनालय, मालखाना, हवालात आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षक किया गया तथा माल मुकदमाती के समयबद्य निस्तारण सहित अन्य दिशा-निर्देश दिये गये।

समस्त थानों पर पड़े प्रार्थना पत्रों की संख्या निम्नवत है- थाना चिरैयाकोट में कुल 04 प्रा0पत्र पड़े, 00 निस्तारित, थाना दक्षिणटोला में कुल 03 प्रा0पत्र पड़े, 02 निस्तारित, थाना दोहरीघाट में कुल 02 प्रा0पत्र पड़े, 00 निस्तारित, थाना घोसी में कुल 06 प्रा0पत्र पड़े, 03 निस्तारित, थाना हलधरपुर में कुल 03 प्रा0पत्र पड़े, 01 निस्तारित, थाना कोपागंज में कुल 02 प्रा0पत्र पड़े, 02 निस्तारित, थाना मधुबन में कुल 03 प्रा0पत्र पड़े, 00 निस्तारित, थाना मुहम्मदाबाद में कुल 08 प्रा0पत्र पड़े, 01 निस्तारित, थाना रानीपुर में कुल 04 प्रा0पत्र पड़े, 01 निस्तारित, थाना सरायलखंसी में कुल 14 प्रा0पत्र पड़े, 01 निस्तारित, थाना रामपुर में कुल 02 प्रा0पत्र पड़े, 00 निस्तारित साथ ही साथ अन्य प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीमें रवाना है।

7
14665 views
  
13 shares