logo

टीकाराम कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के परीक्षाफल में त्रुटियों के सुधार की मांग को लेकर प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा

अलीगढ़(उप्र)। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर के द्वारा टीकाराम कन्या महाविद्यालय में अधिकांश छात्राओं के परीक्षाफल में त्रुटियों के सुधार हेतु कुलपति संबोधित ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य को सौंपा।

प्रांत से छात्रा प्रमुख ज्ञापन पचौरी ने बताया कि पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी फैलने के कारण लगे लॉकडाउन से छात्र-छात्राओं के पठन - पाठन पर प्रभाव पड़ा। तथा उसी के चलते विश्वविद्यालय स्तर से परीक्षा फल में त्रुटियां हुई जिसके कारण बीए , बीएससी ,बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की लगभग 45 प्रतिशत छात्राओं के परीक्षा परिणामों में त्रुटियां आयी।

विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि उन 45 फ़ीसदी छात्राओ का पुनः मूल्यांकन करवा कर त्रुटियों में सुधार किया जाए। विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय को 48 घंटे का अल्टीमेटम देती है इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर छात्राओं की समस्या का समाधान करें अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

टीआर कॉलेज मंत्री भूमिका वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र में काम करती आयी है और आज भी बीए ,बीएससी , बीकॉम की द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की 45 फीसदी छात्राओं के परीक्षा परिणाम में आयी त्रुटियों के सुधार हेतु कुलपति संबोधित ज्ञापन दिया कॉलेज की प्राचार्या को सौंपा। साथ ही छात्रहित को देखते हुए यह भी मांग की कि विश्वविद्यालय इस समस्या का जो भी समाधान करें उस समाधान की पूरी प्रक्रिया को अक्टूबर माह में ही पूर्ण करें जिससे कि विद्यार्थियों का आगे का पठन-पाठन समय से सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रांत खेल आयाम प्रमुख करन आर्य , चारू , पूजा , जतिन वार्ष्णेय , सागर , भावना ,दीशु , पूनम , मोनिका , अनामिका , सीमा , शालिनी , रचना आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

23
14643 views
  
17 shares