logo

कोरोना कॉल में दुर्गा पूजा को लेकर बढ़ाई गई रांची में सुरक्षा

 रांची । आज नवरात्र के पावन त्योहार की शुरुआत हो गई।आज नवरात्र का पहला दिन था। कोरोना काल के बीच धूम -धाम से हो रही इस पूजा को लेकर झारखण्ड की राजधानी रांची में कड़ी सुरक्षा -व्यवस्था की गई है।

हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी दुर्गा पूजा का आयोजन छोटे पूजा पंडाल, मंदिरों और घरों में किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करवाते हुए दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने और दुर्गा पूजा की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर आ चुकी है।

रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि राजधानी रांची में दुर्गा पूजा में संवेदनशील इलाकों में हजार से अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी, उसके अलावा अत्यधिक संवेदनशील जगहों पर क्विक रिस्पांस टीम और रैप की कंपनियों के साथ-साथ सिविल ड्रेस में पूजा पंडालों के आसपास पुलिस तैनात रहेगी।

दुर्गा पूजा को देखकर देखते हुए राजधानी रांची के सड़कों पर अत्यधिक भीड़- भाड़ और प्रत्येक की वजह से रांची पुलिस ने यातायात को सुगम बनाने के लिए अतिरिक्त बलों की सहायता ली जाएगी।

वहीं कुछ जगहों को नो ट्रैफिक जोन करने के साथ-साथ कुछ सड़कों को वन वे में तब्दील किया जाएगा।वहीं दुर्गा पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह पंडाल के बाहर सैनिटाइजर जरूर रखें और पंडाल के अंदर बिना मास्क किसी को भी आने की इजाजत नहीं होगी।

8
14656 views