logo

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार दंपति से की लाखों की लूट

फ़तेहपुर । उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को औंग थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक पर जा रहे दंपत्ति से नगदी व जेवर सहित लाखों की सम्पत्ति लूटकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने शोर मचाते हुए बाइक से पीछा किया लेकिन लुटेरे पल्सर बाइक भगा ले गए। लूट की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसओ शेरसिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन के बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया बदमाशों ने नगदी व एक सोने का हार सहित लगभग एक लाख रूपये की लूट की है। पीड़ित के बताये गए हुलिए के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। कानपुर देहात के बिल्हौर थाना के उत्तरीपुरा गांव निवासी गिरजा शंकर अपने पत्नी प्रतिभा के साथ गुरुवार की सुबह बाइक से फ़तेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के विक्रमपुर गांव स्थित अपने ससुराल के साले के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही बाइक सवार दम्पति औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 स्थित गोकुल फूड्स कंपनी के पास पहुंचे, तभी पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर पैशन बाइक पर पति के साथ बैठी पत्नी से झपट्टा मारकर पार्स छीनकर मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि पर्स में 12 हज़ार नगदी व सोने का हार था। जिसे बदमाशों ने लूट लिया।

पीड़ित ने शोर मचाते हुए लुटेरों का कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन लुटेरे रॉंग साइड होकर भाग गए।

महिला के पर्स में 12 हज़ार नगद व एक सोने का हार और घर की चाभी थी। पल्सर से आये थे लुटेरे पीड़ितों ने बताया लुटेरे पल्सर से आए थे।

बाइक चला रहा लुटेरा हेलमेट पहने था जबकि पीछे वाले ने हेलमेट नहीं लगाया था। महिला के मुताबिक, पीछे बैठा लुटेरा भगवा रंग का गमछा गले मे डाले हुए था। जिसने चलती बाइक पर झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया। पुलिस पीड़ितों द्वारा बताये गए हुलिए के आधार पर लुटेरों को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।


थाना प्रभारी निरीक्षक शेरसिंह राजपूत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर लेकर उनके द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर पल्सर सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

5
14649 views