logo

स्वच्छता व स्वास्थ्य निबन्ध प्रतियोगिता में गुडिया कोली अव्वल

वैर(भरतपुर)। महाविद्यालय परिवार एवं लुपिन के द्वारा कस्वा वैर स्थित पदमनी देवी गल्र्स काॅलेज परिसर में लुपिन के 34 वें स्थापना सप्ताह के छठवें दिन बुधवार को स्वच्छता व स्वास्थ्य निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई।

इसके पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर प्रबन्ध समिति के पूर्व सदस्य डाॅ.पवन धाकड एवं संयोजक महेंद्र जी जाटव पूर्व चेयरमैन और विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र चैधरी,रवीन्द्र सर,धनवीरसिंह,संजय सैनी ,गुन्जन धाकड व कोमल सोनी रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु मित्तल ने की।

डाॅ.पवन धाकड ने कहा कि निरोगी जीवन जीने के लिए इंसान को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ध्यान देना होगा,जहां स्वच्छता है,वहां का पर्यावरण शुद्व रहेगा और लोग भी स्वस्थ रहेंगें।

उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लुपिन लिमिटेड के संस्थापक डाॅ.देशबन्धु गुप्ता का सपना था कि मेरे देश के लोग स्वस्थ व स्वच्छ रहे,जिसके लिए सभी को मिल कर स्वच्छता व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा,साथ ग्रामीण विकास एवं गरीब परिवारों के उत्थान की सोच कायम की,डाॅ.देशबन्धु गुप्ता ने 2 अक्टूम्बर 1988 में ग्रामीण विकास तथा गरीब परिवारों की मदद के लिए लुपिन फाउन्डेशन की स्थापना की,उक्त फाउन्डेशन ने गुजरे 33 साल में देश के एक दर्जन से अधिक प्रान्त में ग्रामीण विकास क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सडक, स्वरोजगार, कृषि,बागवानी,पेयजल आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए,साथ ही स्वास्थ्य व चिकित्सा क्षेत्र में ग्रामीण सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प करा दिया और साल 2020 से आज तक कोरोना महामारी से मानव जीवन को बचाने में अहम भूमिका अदा की,लाॅकडाउन में जरूरतमन्द परिवारों को राशन सामग्री किट,आर्थिक सहायता,वस्त आदि उपलब्ध कराए एवं पैदल प्रवासी श्रमिकों को भोजन,जलपान,यातायात आदि सुविधाए मुहैया कराई,जिनकी लोग सराहना कर रहे है। लुपिन के विष्णु मित्तल ने बताया कि लुपिन के सीएसआर तुषारा शंकर के नेतृत्व में लुपिन के द्वारा 1 अक्टूम्बर से 7 अक्टूम्बर तक लुपिन फाउन्डेशन का 34 वां स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है,पी.डी.कन्या काॅलेज पर हाथ धुलाई प्रशिक्षण,पम्पलेट वितरण,रैली,स्वास्थ्य व स्वच्छता पर गोष्ठी,चित्रकला,निबन्ध आदि प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम हुए। प्रतियोगिता कें संयोजक गुन्जन धाकड व सह संयोजक कोमल सोनी ने बताया कि स्वच्छता व स्वास्थ्य निबन्ध प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिसमें वैर निवासी गुडिया कोली पुत्री प्रकाश कोली,मिथलेश सैनी पुत्री नरेन्द्रसिंह सैनी व डौली सैनी पुत्री दिनेशचन्द सैनी ,गांव गोठरा निवासी अंजली धाकड पुत्री केदार धाकड नें प्रथम,गांव बझेरा कलां निवासी रंजनी कुमारी पुत्री विजयसिंह,गांव सिरस निवासी मोहिनी धाकड पुत्री भूरीसिंह धाकड ने द्वितीय,गांव सिरस निवासी नीतेश कुमारी पुत्री बदनसिंह ने तृतीय,गांव सिरस निवासी खुशबू धाकड पुत्री मुकेश धाकड व मुस्कान धाकड पुत्री महेशचन्द धाकड ने चतुर्थ,वैर निवासी सोनम कुमारी पुत्री अमरसिंह,नगीना पुत्री नासिर खांन,गांव भौडागांव निवासी शिवानी गुर्जर पुत्री बहादुरसिंह,कोमल कुमारी पुत्री केशवदेव पंचम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक भवानी शर्मा,संजय सैनी व सतीभान धाकड रहे। प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को लुपिन एवं पीडी.काॅलेज के निदेशक डाॅ.पवन धाकड के द्वारा पुरूस्कार प्रदान किए गए।

5
17403 views
  
1 shares