logo

केसीसी के लंबित आवेदनों को सैंक्शन करते हुए योग्य किसानों को किया लाभान्वित

गढ़वा। आज उप विकास आयुक्त, श्री सत्येंद्र नारायण उपाध्याय  की अध्यक्षता में डीएलआरसी/डीसीसी की प्रथम त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक (2021-22) जिला परिषद गढ़वा के सभाकक्ष में संपन्न हुई।

समीक्षा के क्रम में मुख्य रूप से जिले में अवस्थित विभिन्न बैंकों के सीडी रेशियों, डिपॉजिट तथा एडवांसेज, वार्षिक साख योजना, केसीसी सेच्युरेशन ड्राइव तथा एमएसएमई, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन- धन योजना, ग्राम स्वराज अभियान समेत अन्य विषयों के कार्य प्रगति का जायजा उपस्थित बैंकों के प्रतिनिधियों से लिया गया।

बैठक में सीडी रेशियों की समीक्षा के क्रम में एजीएम, डीडीएम नाबार्ड, लक्ष्मण कुमार ने कहा कि जिले का सीडी रेशियों वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ तिमाही की समाप्ति पर 34.89% था जो अब बढकर 2021-22 की प्रथम तिमाही तक 35.90% हो गया है।

उन्होंने कहा कि बैंक उक्त संदर्भ में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीडी रेशियों को 40% तक पहुंचाने का प्रयास करें। ऐसे बैंक जिनका सीडी रेशियों 40% से कम है उन्हें इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करते हुए इसमें बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा केसीसी की समीक्षा के क्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गढ़वा, श्री इंदु भूषण लाल ने कहा कि केसीसी के लक्ष्य को प्राप्त करने में बैंकों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी योग्य किसानों को केसीसी का लाभ मिले। सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि केसीसी के जितने भी आवेदन लंबित है, नियमानुसार उन पर कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द योग्य किसानों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करें।


उन्होंने सभी बैंकों को एसीपी में दिए गए केसीसी के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करें तथा एलडीएम को वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। बैठक में एमएसएमई की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बैंकों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रदान नहीं किया जा रहा है, ऐसे में बैंक शाखाओं को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मौके पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा "संभाव्यता युक्त ऋण योजना (2022- 23)" पुस्तक का विमोचन भी उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा किया गया साथ ही यह पुस्तक उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों व जिला स्तरीय पदाधिकारियों के बीच वितरित किया गया ताकि आगामी दिनों में जिले वासियों को जिले में उपलब्ध पोटेंशियल के आधार पर लाभान्वित करने की ओर कार्य किया जा सके। उक्त बैठक में एजीएम, डीडीएम नाबार्ड लक्ष्मण कुमार व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गढ़वा इंदू भूषण लाल‌ के अलावा एजीएम आरबीआई क्लेमेंट तिग्गा, ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, सभी बैंक के जिला समन्वयक, जिले के विभिन्न विभागों से आए पदाधिकारी, बैंक प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

43
14669 views
  
17 shares