logo

त्रिपुर सुंदरी मंदिर में इस बार भी नहीं होंगे गरबे

बांसवाड़ा।   त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में इस बार भी नवरात्र में गरबे नहीं होंगे। मंदिर व्यवस्थापक मंडल की ओर से हुई बैठक में पंचाल समाज के सभी चौखरे की मौजूदगी में तय किया कि गाइडलाइन के अनुसार ही नवरात्र पर सार्वजनिक रूप से धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

समस्त पदाधिकारी एवं समाजजनों को अलग-अलग दायित्व प्रदान किए जा रहे हैं। मंदिर व्यवस्थापक मंडल की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार नवरात्र में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति होगी। इस बार भी आरती में पुजारी एवं मंदिर व्यवस्थापक से जुड़े कार्मिकों के अलावा अन्य भक्तगण शामिल नहीं हो सकेंगे। त्रिपुर सुंदरी मंदिर में 7 अक्टूबर को दोपहर 12:05 से 12:49 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना पं. निकुंज मोहन पंड्या के आचार्यत्व में होगी। अध्यक्ष दिनेश पंचाल, पूर्व पुरोहित पंडित निकुंज मोहन पंड्या ने बताया कि नवरात्र में नौ दिवसीय विशेष अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे।

0
17742 views