logo

बत्ती ने हो गुल, इसलिए हाईटेंशन लाइन के मरम्मत कार्य में लगा विद्युत विभाग

बालेर :- उपखंड मुख्यालय खंडार के बाहर कस्बे में बिजली विभाग ट्रांसफार्मरों व लाइनों के मेंटीनेंस कार्य में जुट गया है। बालेर कस्बे के कई मोहल्लो में वर्षों पुरानी लगे हुऐ बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं।ऐसे में रविवार से लगभग 6-7 घंटे फीडर की बिजली काटकर सब स्टेशन पर उपकरणों में खामी तलाशना,ट्रांसफार्मर की जाँच,पुराने जर्ज़र तारों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। कनिष्ठ अभियंता बनवारी मथुरिया एवं निगम के कार्मिक बहादुर सिंह, हरिशंकर, मिंटू एवं संविदा कार्मिको द्वारा जर्जर पोल हटाकर नये पोल गाड़ कर कई जगह झूल रही हाई टेंशन लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है। जिससे लोगो को बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से मुक्ति मिलेगी।विभागीय कनिष्ठ अभियंता एवं कार्मिको ने समय रहते इस ओर ध्यान देकर जर्जर पोल हटवा कर एवं जूते तारों को दुरुस्त करवा दिया गया है। 8 घंटे गुल रही बिजली, कामकाज रहा ठप मेंटेनेंस कार्य को लेकर प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक सप्लाई बंद रखी गई। जिससे बिजली आधारित व्यवसाय और कामकाज ठप रहे। सोमवार को बाजार होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से कार्य कराने आए ग्रामीणों को बिजली का लंबा इंतजार करना पड़ा।

बुधवार को शिविर लगने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने कार्यों के लिए बाजारों में पहुंचे, लेकिन बिजली बंद रहने के कारण उनके कार्य नहीं हो पाए। ऐसे में उन्हें बिना कार्य कराकर ही लौटना पडा़।

कई तो बिजली आने का दिन भर इंतजार करते रहे। इनका कहना है की मेंटिनेन्स कार्य चल रहा है, 33 केबी फीडर बालेर को बिल्कुल अलग कर दिया गया है। जिससे बार बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से राहत मिलेगी। बनवारी मथुरिया कनिष्ठ अभियंता, बिजली विभाग बालेर।

0
14650 views