logo

झारखण्ड के पलामू में बिहार पुलिस का छापा ,22 हजार लीटर स्प्रिट बरामद

पलामू। झारखंड से बिहार में स्प्रीट की सप्लाई के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई ने 29-30 सितम्बर की रात पलामू के छतरपुर इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में स्प्रीट बरामद किया।

स्प्रिट के गोदाम में इक्ट्ठा कर बिहार भेजने के लिए रखा गया था। गोदाम मालिक लालू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मद्यनिषेध इकाई के मुताबिक 14 अगस्त को आमस में स्प्रिट लदा एक ट्रक पकड़ा गया था। ट्रक के चालक की भी गिरफ्तारी हुई थी। इस कांड के अनुसंधान के दौरान पता चला कि स्प्रिट की खेप पलामू के छतरपुर थाना के चौगाढ़ा से भेजी गई है। इसके बाद छातापुर और नावा थाना की पुलिस के साथ मद्यनिषेध इकाई पटना की टीम ने नौगाढ़ा में 29-30 सितम्बर की रात छापेमारी की। 

यह इलाका नक्सल प्रभावित है लिहाजा छापेमारी के दौरान पुलिस को काफी एहतियात बरतना पड़ा। नौगाढ़ा के ही एक गोदाम में गैलन में भरकर रखा गया 22400 लीटर स्प्रीट बरामद हुआ। इसके अलावा 200 खाली गैलेन भी मिले। पुलिस ने गोदाम मालिक लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में छतरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

0
14646 views