logo

वाराणसी के लिए राहत भरी खबर, एक मात्र बचा एक्टिव कोरोना मरीज भी स्वस्थ

वाराणसी। बनारस में सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यह काशीवासियों के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है। रविवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार कोई नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं एक मात्र संक्रमित मरीज भी स्वस्थ हो गया है। जिले में अब एक भी सक्रिय कोरोना मरीज नही है। रविवार को जांच के लिए कुल 3538 सैंपल गए थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं अभी भी 1648 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

रविवार को 2962 कलेक्ट किये गए हैं। वाराणसी में अब तक कुल 82396 कोविड पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 81623 मरीज स्वस्थ भी हो गए। वहीं जिले के 773 लोगों को इस महामारी ने जान ले ली।
   जिले में अब तक कुल 1880208 कोविड के सैंपल्स कलेक्ट किये जा चुके हैं। सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से 16 जनवरी से शुरू हुए पूरी दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनशन प्रोग्राम की देन है कि बनारस में कोई भी मरीज नही है। लाखों लोगों का वाराणासी में वैक्सीनशन हो चुका है, जो अभी भी लगातार जारी है, लेकिन सीएमओ ने आगाह करते हुए कहा कि भले ही वाराणसी में अब एक भी कोविड मरीज नहीं है, पर इसका मतलब ये नहीं के खतरा खत्म हो गया। हमे थर्ड वेव को ध्यान में रखते हुए कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना है और आशंकित थर्ड वेव से बच्चों को और स्वयं को बचाना है।

0
17532 views