logo

पुनरासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित हुआ शिविर

बीकानेर।  प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार को दस ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुए। पुनरासर में आयोजित शिविर का निरीक्षण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभियान से जुड़े 22 विभागों के अधिकारी पूर्ण गम्भीरता और जिम्म्मेदारी से कार्य करें, जिससे आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि फॉलोअप केम्प भी आयोजित किए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहे। ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के ध्येय के साथ कार्य किया जाए।

सभी विभागों के अधिकारी नियमित रूप से शिविरों में मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने अभियान से सम्बंधित मार्गदर्शिका का विमोचन किया और कहा कि पुस्तिका में संकलित दिशानिर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें और शिविरों के दौरान नियम सम्मत कार्यवाही हो। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी शिविरों के दौरान प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें। ग्रामीणों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की जाए तथा संवेदनशीलता के साथ इन पर कार्यवाही हो। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने शिविरों के दौरान किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने ग्रामीणों को पट्टे, वृद्धावस्था पेंशन आदेश, फव्वारा अनुदान आदेश आदि प्रदान किए। शिविर में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र चौधरी, उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी सहित आदि मौजूद रहे। सभी विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

1
17149 views