logo

गांधी जयंती : महापौर के नेतृत्व में नगर निगम से निकली स्वच्छता जागरूकता रैली

वाराणसी। नगर निगम वाराणसी द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली गयी।

इस रैली में महापौर मृदुला जायसवाल, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, सभी पार्षदगण, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, तथा नगर निगम के सभी कर्मचारी और आम जनता मौजूद रही।

इस रैली में सभी ने आम जनता को स्वच्छता पर ज़ोर देने के लिए जागरूक किया। रैली नगर निगम से होते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रशासनिक भवन के सामने बने गांधी स्तम्भ पर पहुंचकर समाप्त हुई।

यहाँ महापौर, नगर आयुक्त, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उन्हें नमन किया। इसके अलावा काशी विद्यापीठ के होनहार छात्र और पूर्व प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किया।

इस दौरान महापौर मृदुला जायसवाल ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उनसे अपने शहर को स्वच्छ रखने में योगदान देने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता के सपने को हमारे प्रधानमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि इस स्वच्छता के कार्यक्रम में योगदान दें और शहर को स्वच्छ रखें।

महापौर मृदुला जायसवाल ने कहा कि साफ़-सफाई की ज़िम्मेदारी सर नगर निगम की नहीं है बल्कि हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि उसका मोहल्ला, उसका शहर साफ़-सुथरा और स्वच्छ रहे। आज गांधी जी की जयंती पर सबहि लोग संकल्प लें की वो अपने शहर को स्वच्छ कर स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान दिलाने का कार्य करेंगे।

3
14680 views